झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में नक्सलियों ने मुखबिर बताकर की युवक की हत्या, देर शाम तक गांव में पड़ा रहा शव

चाईबासा में नक्सलियों ने मुखबिर बताकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना टेबो थाना क्षेत्र के हलमद गांव की है. घटना सुबह में घटी और पुलिस शाम तक नहीं पहुंची थी.

चाईबासा में नक्सलियों ने मुखबिर बताकर युवक की कर दी हत्या
चाईबासा में नक्सलियों ने मुखबिर बताकर युवक की कर दी हत्या

By

Published : Jun 28, 2022, 11:07 PM IST

चाईबासा: टेबो थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हलमद गांव में पुलिस की मुखबीरी करने के आरोप में माओवादियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मंगलवार सुबह 7 बजे हलमद गांव के रहने वाले बुधनाथ हेस्सा पूर्ति के घर के पास ही माओवादी के एरिया कमांडर सालुका कायम अपने दस्ते के साथ पहुंचा और बुधनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ेंःमाओवादियों के नापाक मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम, 5 केन बम बरामद, विस्फोट कर किया डिफ्यूज, देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि एरिया कमांडर सालुका कायम सुबह हलमद गांव पहुंचा तो बुधनाथ अपने घर के पास ही ट्रैक्टर चला रहा था. बुधनाथ माओवादियों को देखकर भागने लगा. लेकिन नक्सलियों ने दौड़ाकर उसका पीछा किया और गोली मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि बुधनाथ पहले चक्रधरपुर में रहता था. नक्सली उसकी पहले से खोजबीन कर रहे थे. इससे गांव में आकर रह रहा था. इसकी भनक नक्सलियों को लग गई तो गांव में आकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत है. पुलिस शाम तक घटनास्थल के पास नहीं पहुंची थी.

माओवादी के सेंट्रल कमेटी सदस्य अनमोल दा का खास सालुका कायम को माना जाता है. लेकिन सालुका अनल दा के साथ ही रहता है. मगर वह घटना को अंजाम देने के लिए अपने दस्ते के साथ निकलता है. बताया जाता है कि सालुका कायम की पकड़ संगठन में काफी मजबूत है और क्षेत्र में काफी दबदबा भी है. अत्याधुनिक हथियार से वह हमेशा लैस रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details