चाईबासा: जिला से सटे बरकेला क्षेत्र में नक्सलियों ने शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया. कोल्हन वन प्रमंडल चाईबासा के अंतर्गत सायतवा प्रक्षेत्र के बरकेला में वनरक्षी आवास को नक्सलियों ने बम लगाकर कर उड़ाया दिया. वही भवन क्षेत्र में रखी हुई एक कार और एक बाइक को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है.
चाईबासा में नक्सलियों का तांडव, वनरक्षी आवास को बम से उड़ाया, कार और बाइक को किया आग के हवाले
चाईबासा में एकबार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने बरकेला में वनरक्षी के घर को विस्फोट से उड़ा दिया. वहां मौजूद गाड़ियों में आग लगा दी.
नक्सलियों का तांडव
वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने कई जगह पोस्टर चिपकाकर जंगल क्षेत्र में जनता को बेदखल कर स्थापित किए गए फॉरेस्ट रेंज ऑफिस को हटाने को कहा. नक्सलियों ने पोस्टर में कहा है कि जल जंगल और पहाड़ पर जनता का अधिकार है. यदि इस पर कोई कब्जा करता है तो दीर्घ कालीन युद्ध भी चलेगा.