चाईबासा: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिले के तैरा गांव के पास से कई कांडों में शामिल नक्सली दस्ते के सदस्य दिकू बानरा उर्फ निर्मल बानरा उर्फ दिकू गागराई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नक्सली के पास से पुलिस ने प्रतिबंधितव भाकपा माओवादी संगठन के महत्वपूर्ण पत्र बरामद किए हैं.
पुलिस ने कई मामलों में संलिप्तता बताई
जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के लिए पत्रों को एक टीम से दूसरी टीम तक पहुंचाने, माओवादी दस्ता को पोड़ाहाट जंगल से कोल्हान जंगल पार कराने, पोस्टर-बैनर चिपकाने, आईईडी बम लगाने, लेवी वसूलने, सामग्री की आपूर्ति करने और आश्रय देने जैसे कार्यों में शामिल था.