चाईबासा: सिंहभूम की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने सांसद फंड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत की कटौती किए जाने का निर्णय का समर्थन योग्य है, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन के लिए 2020-21 और 2021-22 के लिए सांसदों को मिलने वाले सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निलंबित करना गलत बताया है.
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसका समर्थन किया है और यह सही भी है. मैं भी सांसदों के वेतन से 30 प्रतिशत कटौती करने के निर्णय से सहमत हूं, लेकिन सांसदों को मिलने वाले सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निलंबित करने के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि 2 साल तक सांसदों के सांसद लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड को निरस्त किए जाने के फैसला गलत है. क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ सांसद को वोट देकर जिताया है उनके विश्वास पर यह गहरा चोट है.