चाईबासा: इंटरैकिक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी' के तत्वावधान में सोमवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित समारोह में गीता कोड़ा को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने "चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड 2019" से सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें विधायक और सांसद के रूप में लंबे समय से समाज के हित में किए कार्यों के लिए दिया गया.
MP गीता कोड़ा को "चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019" से किया गया सम्मानित - MP of Singhbhum
सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा को "चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड-2019" से सम्मानित किया गया. गीता कोड़ा को यह सम्मान उन्हें विधायक और सांसद के रूप में लंबे समय से समाज के हित में किए कार्यों के लिए दिया गया है.
सांसद गीता कोड़ा
ये भी देखें- लालू प्रसाद यादव की ओर से CBI कोर्ट में गवाहों की सूची दाखिल, डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी का है मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करने की जानकारी दी गई थी. पुरस्कार मिलने की जानकारी मिलने के बाद सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यह अवार्ड सिंहभूम की जनता को समर्पित है. वे सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की जनता को नमन करती हैं जिन्होंने अपनी मुझे सेवा का अवसर दिया है. उन्होंने सभी के सहयोग के लिए आभार भी प्रकट किया.