चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में चाईबासा सदर अस्पताल स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक समीक्षा बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों में निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा करने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और इसके बचाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- धनबादः प्लेसमेंट पर कोरोना इफेक्ट, देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी परेशान
क्या है उपायुक्त का कहना
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने बताया कि बैठक में पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देश की समीक्षा के साथ-साथ वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए जिले में अन्य और क्या-क्या गतिविधियां की जा सकती है. इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चिकित्सकों के साथ चर्चा की गई है. जिस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की सामग्री की कमी होने पर उसकी सूचना तत्काल जिला नजारत कार्यालय को उपलब्ध करवाते हुए सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.