चाईबासा: कोरोना वायरस के खौफ से दवा की दुकानों से मास्क और हैंड सैनिटाइजर खरीदने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है. बाजार से मास्क और हैंड सैनीटाइजर गायब हो चुके हैं. मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कालाबाजारी किए जाने की खबर पर जिला प्रशासन हरकत में आया है. चाईबासा सदर एसडीओ परितोष ठाकुर के नेतृत्व में शहर के सभी दवा दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया.
पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त आरवा राजकमल के निर्देशानुसार एसडीओ परितोष ठाकुर और एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से चाईबासा शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर में हैंड वास, सैनीटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी की. मास्क और हैंड सैनीटाइजर की मांग बढ़ने पर दवा दुकानदारों के द्वारा दाम भी बढ़ा दिया गया है. कालाबाजारी का आलम यह है कि मास्क और हैंड सैनिटाइजर की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को साफ मना कर दिया जा रहा है कि उनके पास माल उपलब्ध नहीं है.