झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासाः कोड़ा दंपति ने तेल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ चलाई बैलगाड़ी, BDO को सौंपा ज्ञापन - Madhu Koda drove the bullock cart in chaibasa

चाईबासा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बैलगाड़ी चलाकर पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी का विरोध किया. इस दौरान उनके साथ सांसद गीता कोड़ा भी थी. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को कोसते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी लाने की मांग की.

Madhu Koda drove the bullock cart in chaibasa
पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा ने चलाई बैलगाड़ी

By

Published : Jul 2, 2020, 6:00 PM IST

चाईबासा:केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी को लेकर कोड़ा दंपति ने बैलगाड़ी पर सवार होकर विरोध जताया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु के नेतृत्व में प्रखंड कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं-जंगल से निकलकर गांव पहुंचे हिरण की मौत, इलाज में देरी के कारण निकली जान

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी कर आम जनता की कमर तोड़ दी है. इसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. जिला स्तर के बाद अब प्रखंड स्तर पर विरोध और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस नहीं ले लेती है तव तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज मजबूर कर दिया कि लोग उनका विरोध करें. हर चीजों के दाम बढ़ चुके हैं, जिससे लोग आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details