झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

5 सीटें भी नहीं जीतनेवाले कर रहे 65 पार का दावा, BJP की बुराई का नहीं पड़ता फर्क: शिबू सोरेन

चाईबासा में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग 5 सीटें भी नहीं जीत सकते हैं वही लोग 65 पार का दावा कर रहे हैं. समय आने पर बीजेपी को हकीकत का पता चल जाएगा.

शिबू सोरेन, जेएमएम सुप्रीमो

By

Published : Oct 15, 2019, 3:47 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 7:41 PM IST

चाईबासा: शहीद देवेंद्र मांझी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चाईबासा पहुंचे जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग 5 सीटें भी नहीं ला सकते हैं, वही लोग 65 पार सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि जेएमएम की सरकार बनने पर हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

देखें पूरी

बीजेपी की बुराई का नहीं पड़ता कोई फर्क
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए शिबू सोरेन ने बीजेपी पर कहा कि जो कुछ कर नहीं सकते हैं लोग उन्ही के पीछे लगते हैं. हमलोग जितना कर सकते हैं उतना झारखंड में कोई नहीं कर सकता है. जो लोग कुछ नहीं कर सके वही लोग बैठे-बैठे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के बुरा कहने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, वे लोग हमारी पार्टी की जितनी बुराई करेंगे हमें उतना बी फायदा ही होगा.

ये भी पढें- देवेंद्र मांझी की 25वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, कहा- जल, जंगल और जमीन हमारी पहचान

खुद साफ हो जाएगी बीजेपी
शिबू सोरेन ने जेएमएम का सूपड़ा साफ करने की बात पर कहा कि यह वक्त बताएगा कि वह हमारा सुपड़ा साफ करेंगे या खुद साफ हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग 5 सीटें भी नहीं ला सकते हैं, वही लोग 65 पार का दावा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी-मूलवासियों को राजनीतिक दल के नेताओं और अधिकारियों ने ठगा है.

हेमंत ही बनेंगे मुख्यमंत्री
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनौती देते हुए कहा कि नशा खिलाकर किसने झारखंड को बर्बाद किया है एक मंच पर आए तो साबित कर दूंगा. साबित करने पर उन्हें सजा भी भुगतनी पड़ेगी. झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनेगी और हेमंत ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

Last Updated : Oct 15, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details