चाईबासा: शहीद देवेंद्र मांझी की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चाईबासा पहुंचे जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग 5 सीटें भी नहीं ला सकते हैं, वही लोग 65 पार सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि जेएमएम की सरकार बनने पर हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
बीजेपी की बुराई का नहीं पड़ता कोई फर्क
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए शिबू सोरेन ने बीजेपी पर कहा कि जो कुछ कर नहीं सकते हैं लोग उन्ही के पीछे लगते हैं. हमलोग जितना कर सकते हैं उतना झारखंड में कोई नहीं कर सकता है. जो लोग कुछ नहीं कर सके वही लोग बैठे-बैठे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के बुरा कहने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, वे लोग हमारी पार्टी की जितनी बुराई करेंगे हमें उतना बी फायदा ही होगा.