झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, रघुवर सरकार पर झारखंड को लूटने का लगाया आरोप - Jharkhand news

पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने नकटी के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड सरकार के खिलाफ पोस्टर बाजी की. भाकपा माओवादियों ने बीती देर रात जमकर नारेबाजी भी की.

नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

By

Published : Jul 21, 2019, 5:23 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में कराईकेला थाना क्षेत्र स्थित नकटी के विभिन्न क्षेत्रों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की. जिसमें सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. नक्सलियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए उसपर झारखंड की धरती को लूटने का आरोप लगाया है.

माओवादियों ने पोस्टर लगाकर झारखंड सरकार पर, झारखंड की धरती को लूटने का प्रयास करने के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही पत्थलगड़ी के कार्यकर्ताओं के ऊपर दमन करने वाली रघुवर सरकार और दोषी पुलिस को पकड़कर जन अदालत में विचार करने और सजा देने की अपील की है.

ये भी देखें- घूस लेते कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार, 1.60 लाख मांगी थी रिश्वत, ACB ने दबोचा


कॉर्पोरेट दलाल और बड़ी पूंजीपतियों की लूट बंद करने के लिए हथियार बंद होने की अपील की गई. इसके साथ ही बैनरो में तमाम जनविरोधी नीति और काले कानून को क्रांति की लाल आग में जला डालने की अपील जनता से की है. नक्सलियों द्वारा पोस्टरबाजी करने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने कुछ जगहों पर से पोस्टरब और बैनर को हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details