चाईबासा: जिले में भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वर्षगांठ के अवसर पर चाईबासा कांग्रेस कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम गौशाला मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने में केक काटे और साथ ही शराब भी बांटे गए. केक काटने के साथ शराब के साथ तस्वीरें भी सांसद प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया में शेयर किया. कुछ नेताओं की आपत्ति के बाद सोशल मीडिया से फोटो डिलीट कर दिया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मास्क पहने नजर आए. वहीं, भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का कार्यक्रम कुछ देर बाद दावते खास में तब्दील हो गया और जमकर शराब पार्टी चली.
इधर, सोशल मीडिया में चर्चा के बाद कांग्रेस के जिला कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा ने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया के मार्फत कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की एक तस्वीर वायरल कर कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.