झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ समारोह में चाईबासा कांग्रेस ने बांटी शराब, फोटो वायरल होने पर दी सफाई - कांग्रेस नेता ने जयंती समारोह में शराब बांटी

चाईबासा में भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वर्षगांठ मनाया गया. इसके लिए कांग्रेस कमेटी की ओर से गौशाला मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटे और साथ ही शराब भी बांटे गए.

Congress leader gave explanation on distributed liquor in celebration in Chaibasa
चाईबासा कांग्रेस ने बांटी शराब

By

Published : Aug 12, 2020, 1:35 PM IST

चाईबासा: जिले में भारत छोड़ो आंदोलन की 78 वर्षगांठ के अवसर पर चाईबासा कांग्रेस कमेटी की ओर से एक कार्यक्रम गौशाला मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने में केक काटे और साथ ही शराब भी बांटे गए. केक काटने के साथ शराब के साथ तस्वीरें भी सांसद प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया में शेयर किया. कुछ नेताओं की आपत्ति के बाद सोशल मीडिया से फोटो डिलीट कर दिया गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मास्क पहने नजर आए. वहीं, भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का कार्यक्रम कुछ देर बाद दावते खास में तब्दील हो गया और जमकर शराब पार्टी चली.

इधर, सोशल मीडिया में चर्चा के बाद कांग्रेस के जिला कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता जितेंद्र नाथ ओझा ने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया के मार्फत कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की एक तस्वीर वायरल कर कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी देखें- झारखंडः अगले सत्र से प्रदेश में लागू होगा नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठ्यक्रम, अधिसूचना जारी

बता दें कि यह तस्वीर विश्वा आदिवासी दिवस के कार्यक्रम का बताया जा रहा है. जबकि जितेंद्र नाथ ओझा ने पूरी जिम्मेदारी के साथ इस बात का खंडन किया है. कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम के अलावा सदर प्रखंड में भी कार्यक्रम आयोजित की गई थी और उस कार्यक्रम में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाहर शायद किसी कार्यकर्ता की जन्मदिन मनाने की बात आ रही है. जो कि कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल कार्यक्रम नहीं है. पार्टी के वरिष्ठ नेतागण के भी संज्ञान में मामला है. कांग्रेस पार्टी अपने उच्च राजनीतिक मूल्यों, सदाचार और संवैधानिक मूल्यों पर चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस पार्टी का गौरवमई इतिहास रहा है. पार्टी को बदनाम करने की साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details