झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दी आठ करोड़ की योजनाओं की सौगात - CM Hemant Soren west singhbhum visit

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिमी सिंहभूम दौरा पर वीर शहीद पोटो हो की धरा पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की. पश्चिम सिंहभूम के टोटो प्रखंड के सीरिंगसिया फुटबॉल मैदान में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने 16 योजनाओं की सौगात दी, वहीं दो योजनाओं का टोटो प्रखंड में लोकार्पण भी किया.

CM Hemant Soren participated in aapke adhikar aapke dwar program
आपके अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम

By

Published : Dec 3, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 5:08 PM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोटो प्रखंड के Serengsia Football Ground में अमर शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन पश्चिमी सिंहभूम के एक दिवसीय दौरे पर सीरिंगसिया पहुंचे. इस दौरान वीर शहीद पोटो हो की धरा पर आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की और सात करोड़ 78 लाख से अधिक की लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. एक करोड़ आठ लाख से अधिक लागत की दो योजनाओं का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें-ट्रैपिंग कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ और उसके शावक, पलामू टाइगर रिजर्व में तेंदुआ की संख्या 100 के पार

Serengsia Football Ground में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रदेश के कई शख्सियत शामिल हुईं. इनमें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ महिला बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा माझी, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और विधायक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनकी लागत 7,78,90,743 रुपये आंकी गई है. वहीं 1,08,66,373 रुपये की दो योजनाओं का लोकार्पण भी किया गया. आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शहीदों के वंशजों को सम्मानित भी किया गया.

देखें पूरी खबर

इन योजनाओं का शिलान्यास

  • जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत जैंतगढ़ पंचायत के शिव मंदिर से पंचायत भवन होते हुए हाई स्कूल तक 2490 फीट लंबे पीसीसी पथ कानिर्माण, लागत ₹34,50,692
  • जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत करंजिया पंचायत के ग्राम सोनापोसी स्कूल के सामने से सोनापोसी टोला लोहाबेड़ा तक 1620 फीट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹26,50,300
  • टोटो प्रखंड अंतर्गत ग्राम सेरेंगसिया में मुख्य पथ से पदमपुर स्कूल तक 1 किलोमीटर लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹61,23,500
  • जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत के डीपाशाही चौक से हो टोला तक 2000 फीट पीसीसी लंबे पथ का निर्माण, लागत ₹38,76,800
  • टोटो प्रखंड अंतर्गत सेरेंगसिया पंचायत के सेरेंगसिया फुटबॉल मैदान में गार्डवाल निर्माण, लागत ₹15,25,600
  • जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत के जगन्नाथपुर बाजार परिसर में जर्जर अवस्था में स्थित शेड के स्थान पर 06 अदद 40x16 के पक्के शेड का निर्माण, लागत ₹72,57,500
  • टोटो प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय टोपाबेड़ा में 2 वर्ग कक्ष का निर्माण, लागत ₹18,68,900
  • जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, हेस्सापी में 2 वर्गकक्ष का भवन निर्माण, लागत ₹18,68,900
    सीरिंगसिया फुटबॉल मैदान में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
    सीरिंगसिया फुटबॉल मैदान में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
    सीरिंगसिया फुटबॉल मैदान में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
    सीरिंगसिया फुटबॉल मैदान में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम


    कोन्दावा नदी तक पीसीसी पथ
  • ग्राम बड़ालिसिया टोला हेस्साबासा कमशीन दाराईबुरु घर चौक से कोन्दोवा नदी तक 3000 फीट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹75,27,023

  • ग्राम तोंडागंहातु टोला बुरुसाई में रोजो तिरिया घर के पास से नोगा दिग्गी घर तक 1000 फीट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹16,77,709

  • मालुका पंचायत के ग्राम जिन्तुगाड़ा से बन्दासाई तक 1500 फीट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹35,21,622

  • जगन्नाथपुर पंचायत के ग्राम जगन्नाथपुर के ढीपासाई चौक से जगन्नाथपुर सब स्टेशन तक 2500 फीट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹44,67,056

  • कलाइया पंचायत के ग्राम कलाइया में विश्व बैंक सड़क के संग्राम तिरिया दुकान से कृष्णा तिरिया घर तक 3000 फीट लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹29,41,950

  • मालुका पंचायत के ग्राम जिन्तुगाड़ा से धुरलीपी कृष्णा सिंकु के घर के सामने से लावापी होते हुए मालुका रेलवे स्टेशन तक 1 किलोमीटर लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹98,93,341

  • कलाइया पंचायत के ग्राम कलाइया अंतर्गत आरईओ सड़क से दिरीसाई टोला तक 1 किलोमीटर लंबे पीसीसी पथ का निर्माण, लागत ₹89,43,458

  • कलाइया पंचायत के ग्राम केंदुवा नाला में मान सिंह तिरिया के खेत में चेक डैम निर्माण, लागत ₹72,96,392

    लोकार्पण
  • सेरेंगदा पंचायत भवन से दिउरीसाई गांव तक पीसीसी पथ निर्माण तथा दो अदद पुलिया का निर्माण, लागत ₹55,80,276

  • टोटो प्रखंड अंतर्गत नीमडीह पंचायत अंतर्गत नीमडीह के सुंडी सुरनिया ग्राम में स्थित पुलिया का पहुंच पथ का निर्माण, लागत ₹52,86,096
Last Updated : Dec 3, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details