चाईबासा: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत चाईबासा समाहरणालय परिसर से पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा कार रैली निकाली गई. इस रैली को कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त विजय कुमार सिंह और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई कार रैली, DC ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - sweep program
चाईबासा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार रैली निकाली गई. जिसे जिला उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके तहत लोगों से मतदान करने कीअपील की गई.
रैली चाईबासा शहर के मुख्य सड़क होते हुए मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देते हुए चक्रधरपुर तक गई. मौके पर कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रयास सराहनीय रहा है. प्रत्येक मतदाता को वोटिंग का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन चुनाव में मतदान की प्रतिशत कम होना एक मायने में जिले के पिछड़ेपन को दर्शाता है.
डीसी ने कहा कि ऐसे में जरूरत है कि सामूहिक कोशिश की जाए और जागरूकता फैलाने का हर संभव प्रयास किया जाए. यह सभी का दायित्व बनता है कि इस तरह का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा प्रत्येक नागरिक अगर अपने मताधिकार का महत्व समझने लगे, तो मतदान का प्रतिशत 100 प्रतिशत होगा. खासकर दिव्यांगों के मतदान की शत प्रतिशत हो इसकी तैयारी चल रही है.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि मतदान का प्रतिशत सरायकेला खरसावां में काफी अच्छा देखने को मिला है. लोकतंत्र के महापर्व में सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. ताकि सौ फीसदी मतदान सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा विशेषकर दिव्यांगों को मतदान केंद्र तक लाना और सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. रैली के दौरान जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.