चाईबासा: पिछले 2 दिनों से चाईबासा शहर में झामुमो के विधायकों का भाजपा में शामिल होने की चर्चा पर विराम लग गया. चाईबासा में पिछले दो दिनों से झारखंड मुक्ति मोर्चा के चाईबासा विधानसभा विधायक दीपक बिरूवा और मनोहरपुर विधानसभा के विधायक जोबा मांझी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर मात्र अफवाह निकली.
अभिनंदन कार्यक्रम
पिछले 2 दिनों से चाईबासा शहर में झामुमो के विधायकों का भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ता यह दावा कर रहे थे कि दोनों विधायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चाईबासा गांधी मैदान में अभिनंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया है.
ये भी पढ़ें-रांची से पटना के लिए रवाना हुए तेजस्वी यादव, गठबंधन के सवाल पर साधी चुप्पी
नहीं आए JMM के विधायक
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के दोनों विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेता टक टकी लगाकर इन दोनों विधायकों का इंतजार करते रहे. हालांकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के दोनों विधायकों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराने के दावे का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बुरा असर देखने को भी मिला. आलम यह था की गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लगी कुर्सियां लगभग खाली रही.
भूषण पाट पिंगुवा को टिकट दिया जा सकता है
इस मौके पर हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले आदिवासी हो समाज के पूर्व नेता भूषण पाठ पिंगुवा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. भूषण पाठ पिंगुवा के भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने से अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि मझगांव विधानसभा से पूर्व मंत्री बड़कुंवर गहराई का टिकट काटकर भूषण पाट पिंगुवा को टिकट दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या मामला: SC के फैसले के बाद में मुख्य सचिव का निर्देश, पूरे सप्ताह 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहे प्रशासन
पार्टी के लिए खुद को न्योछावर करने की बात
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि हमेशा से भाजपा को दिकू की पार्टी कहा जाता रहा है. जबकि ऐसा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी दिकू की पार्टी नहीं है, बल्कि आदिवासी और मूल निवासियों की भी पार्टी है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर आदिवासियों का विश्वास बढ़ने की बात कही. बीजेपी का दामन थामने वाले भूषण पाठ पिंगुवा ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का धन्यवाद देते हुए पार्टी के लिए खुद को न्योछावर करने की बात कही.