झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सिंहभूम सीट पर किसकी होगी जीत?, बीजेपी के लक्ष्मण के सामने हैं कांग्रेस की गीता - चाईबासा

सिंहभूम सीट पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी लड़ रही हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 12, 2019, 12:01 AM IST

रांची/हैदराबादः कोल्हान की दूसरी सीट है सिंहभूम. यह एक एसटी रिजर्व सीट है. इसबार यहां बीजेपी -कांग्रेस आमने-सामने हैं. बीजेपी के प्रत्याशी मौजूदा सांसद लक्ष्मण गिलुवा हैं. तो गीता कोड़ा इसबार कांग्रेस की टिकट पर मैदान में हैं.

देखिए पूरी रिपोर्ट

सिंहभूम लोकसभा सीट
कोल्हान की दूसरी लोकसभा सीट है सिंहभूम. यह सीट दो जिलों सरायकेल-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम में फैली है. सिंहभूम सीट एसटी के लिए रिजर्व है. इस लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. वो हैं सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर.

सिंहभूम के अब तक के सांसद
1957 शंभू चरण झापा
1962 हरि चरण सोय झापा
1967 कोलई बिरुआ झापा
1971 मोरन सिंह झापा
1977 बागुन सुंब्रई झापा
1980 बागुन सुंब्रई कांग्रेस(आई)
1984 बागुन सुंब्रई कांग्रेस
1989 बागुन सुंब्रई कांग्रेस
1991 कृष्णा मरांडी जेएमएम
1996 चित्रसेन सिंकू बीजेपी
1998 विजय सिंह सोय कांग्रेस
1999 लक्ष्मण गिलुवा बीजेपी
2004 बागुन सुंब्रई कांग्रेस
2009 मधु कोड़ा निर्दलीय
2014 लक्ष्मण गिलुवा बीजेपी

सामाजिक तानाबाना
सिंहभूम आदिवासी बहुल संसदीय सीट है. यहां की 77.74 फीसदी आबादी ग्रामीण और 22.26 फीसदी आबादी शहरी है. कुल मतदाता 12 लाख 47 हजार 639 हैं. जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 25 हजार 587 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 22 हजार 34 है. अन्य मतदाताओं की संख्या 18 है. इस बार 27 हजार 859 नए मतदाता हैं. इस सीट पर उरांव, संथाल समुदाय, महतो (कुड़मी), प्रधान, गोप, गौड़ समेत कई अनुसूचित जनजाति के लोगों की बहुलता है

2019 का रण
2019 लोकसभा चुनाव में सिंहभमू सीट पर कुल 9 प्रत्याशी हैं. लेकिन मुख्य टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद लक्ष्मण गिलुवा को फिर से टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने गीता कोड़ा को मैदान में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details