झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आसमानी बिजली का कहर, 1 युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के लंका गांव में 16 वर्षीय संजय कुमार महतो की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि उसके दो दोस्तों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 27, 2019, 10:08 AM IST

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के लंका गांव में फुटबॉल खेलने गए एक युवक की वज्रपात से मौत हो गई. जबकि दो अन्य झुलस गए.

वज्रपात से युवक की मौत

दो की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, बरमसिया ओपी के लंका गांव निवासी 16 वर्षीय संजय कुमार महतो अपने साथियों के साथ फुटबाल खेलने मैदान गया हुआ था. ठनका के साथ तेज बारिश होने पर संजय अपने दो साथियों नरेंद्र महतो और रूपक महतो बारिश से बचने के लिए एक आवस पर रुके और वहीं ठनका गिरा, जिसकी चपेट में तीनों आ गए. संजय की मौत हो गई, जबकि दोनों दोस्तों की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें-नेतरहाट स्कूल के छात्र रहे अरविंद कुमार बने IB प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे पदभार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. लंका पंचायत के मुखिया दिलीप महतो ने प्रशासन और बरमसिया ओपी को सूचना दी है. मुखिया ने बताया कि संजय मिलनसार और सरल स्वभाव का था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details