झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

युवक ने की आत्महत्या, परिजनों के चित्कार से सहमा पूरा गांव - बोकारो में प्रेम प्रसंग में खुदकुशी

बोकारो में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम कृष्णा मुर्मू है और वह बालीडीह थाना क्षेत्र के छतनीटांड़ मांझी टोला का रहने वाला था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

young man committed suicide in bokaro, Suicide in love affair in bokaro, news of bokaro police Station, बोकारो में युवक ने की आत्महत्या, बोकारो में प्रेम प्रसंग में खुदकुशी, बोकारो थाना की खबरें
युवक कृष्णा मुर्मू का शव

By

Published : Jun 26, 2020, 3:12 PM IST

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के छतनीटांड़ मांझी टोला के रहने वाले 21 वर्षीय कृष्णा मुर्मू ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

फंदे से झूलता पाया शव

बालीडीह पुलिस को सूचना मिली कि छतनीटांड़ मांझी टोला में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों से घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घरवालों के मुताबिक, युवक मानसिक रोगी था. वह रात खाना खाने के बाद सोने अपने कमरे में चला गया. सुबह जब घरवाले उसके कमरे में गए तो उसे फंदे से झूलता पाया.

ये भी पढ़ें-शहीदों की याद में कांग्रेस ने मनाया सलाम दिवस, एक घंटे का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

पुलिस कर रही जांच

जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है. अब पुलिसिया जांच में ही मामला साफ हो पाएगा की आत्महत्या की वजह क्या है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बढ़ रही घटना

बता दें कि इन दिनों आत्महत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं. गुरुवार को भी रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड के ईदपारा गांव के कुएं से एक युवती का शव बरामद किया गया था. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से युवती के शव को कुएं से बाहर निकला गया था. पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में इसे आत्महत्या ही बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details