झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट हादसा: मृतकों के परिजनों को मिलेगा 6-6 लाख का मुआवजा, नौकरी का भी आश्वासन

वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट हादसे में तीन मजूदरों की मौत के बाद उनके परिजनों को 6-6 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच हुई बैठक के बाद इस पर सहमति बनी. कंपनी ने मुआवजे के साथ नौकरी का भी आश्वासन दिया है.

वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट हादसा
Vedanta Electrosteel Plant Incident

By

Published : Sep 29, 2021, 2:15 PM IST

बोकारोः वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में हुए हादसे में मजदूरों की मौत के बाद मुआवजे की रकम को लेकर परिजनों और प्रबंधन के बीच कई घंटे तक बातचीत हुई. बैठक के बाद प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 6 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी है. मृतक के परिजन हादसे के बाद 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील में हादसा, तीन मजदूरों की मौत

कैसे हुआ था हादसा

सोमवार देर शाम रांची के तीन युवक वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस संख्या दो में लिफ्ट की मरम्मत करने पहुंचे थे. ये लोग मौके पर पहुंचे और लिफ्ट के ऊपर जाकर अपने सामान को रख रहे थे. तभी अचानक से ऊपर से एक बड़ा लोहा गिरा लिफ्ट की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा. इस हादसे में रांची के रहने वाले शाहनवाज आलम, मोहम्मद ओसामा और मोहम्मद सुल्तान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

देखें वीडियो

कंपनी के अधिकारी जबरदस्ती करा रहे थे काम

वेदांता कंपनी में काम कर रहे दूसरे मजदूरों ने अधिकारी विवेक ओबराय पर जबरदस्ती काम कराने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक लिफ्ट काफी जर्जर थी और अंदर स्थिति बेहद खराब थी. वे लोग कई बार काम करने से मना कर चुके हैं लेकिन कंपनी के अधिकारी विवेक ओबराय ने डांट फटकार और गाली गलौज करते हुए काम शुरू करने का निर्देश दिया जिस वजह से यह हादसा हुआ.

मुआवजे के साथ नौकरी का वादा

कंपनी के जीएमआई आर लक्ष्मण राव ने बताया कि मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 6-6 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है साथ ही मृतक के परिजन को संबंधित ठेका कंपनी नियोजन भी देगी. उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर से मामले की जांच भी की जा रही है. वहीं मौके पर पहुंचे चास प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने कहा कि अभी मुआवजे के रूप में राशि दी जा रही है लेकिन जो भी सरकारी प्रावधान है उसके अनुरूप भी मृतक के परिजनों को नियोजन और सहायता राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details