झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पिटाई मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन अभी गिरफ्त से दूर

बोकारो के एसआरजी अर्थ रिसॉर्ट प्राइवेट लिमिटेड के साइट मैनेजर और कर्मचारी की पिटाई मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई सामान बरामद किए हैं.

three criminals arrested in beating case in bokaro
तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2021, 6:20 PM IST

बोकारो: जिले की कोऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 212 में बीते 21 जनवरी को अपराधियों ने एसआरजी अर्थ रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों के साथ घर में घुसकर मारपीट, छिनतई और अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. जिसे लेकर सिटी पुलिस को इसमें सफलता मिली है. घटना में शामिल तीन लोगों को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके पास से कई सामान बरामद किए हैं. फिलहाल, अभी भी तीन आरोपी फरार हैं.

देखें पूरी खबर

कई सामान बरामद

गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद कुमार शामिल है. यह कोऑपरेटिव कॉलोनी का ही रहने वाला है. एक अन्य आरोपी मनीष कुमार पाठक सेक्टर 12 के क्वार्टर संख्या 3 का रहने वाला है. वहीं, आरोपी मनोज चौधरी चास के राणा प्रताप नगर का रहने वाला है. पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, रंगदारी में लिए गए 30,000 रुपये में से 10,000 रुपये, पीड़ित की घड़ी और अपहृत सोमुन गुहा का मोबाइल बरामद किया है.

ये भी पढ़े-रांची से मुंबई के हुक्का बार पहुंच गए बच्चे, जानें क्या हुआ

सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के पीछे अपराधियों का मकसद रंगदारी लेना था. जिसको लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. आए दिन प्लांट के अंदर आई नई कंपनी को अपराधियों की ओर से निशाना बनाया जाता है. जिससे कि कंपनी बोकारो स्टील प्लांट में काम लेने में डरती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details