बोकारोः जिले के चास में इन दिनों चोरों की दहशत काफी बढ़ गई है. चास में चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहे हैं. चास के भोजपुर कॉलोनी के गांधी चौक के पास बंद पड़े आवास में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर मालिक राजीव रंजन छठ पर्व में अपने पूरे परिवार के साथ पटना गये हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार राजीव रंजन एक शिक्षक हैं और वहीं चास के रामरुद्रा हाई स्कूल में पढ़ाते हैं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर दीवार फांद कर बाउंड्री के अंदर गए उसके बाद दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के दो अलमारी सहित दीवान को पूरी तरह से खंगाला है और ज्वेलरी समेत कई महंगे सामान भी ले जाने की बात सामने आ रही है. जिस तरह से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, कहा जा सकता है कि काफी समय उन्होंने इस घर में चोरी करने के लिए प्रयास किया है.