डुमरी, बोकारोः आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने मंगलवार देर शाम डुमरी में रोड शो कर लोगों से राजग प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर पूर्व उर्जा मंत्री लालचंद महतो सहित बड़ी संख्या में भाजपा और आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
रोड शो कर सुदेश महतो ने मांगा समर्थन कहा, नेतृत्वविहीन है महागठबंधन - झारखंड समाचार
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने मंगलवार को डुमरी में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
रोड शो करते सुदेश महतो
यह रोड शो रांगामाटी से शुरू होकर ईसरी बाजार, स्टेशन रोड, ईसरी-डुमरी बस स्टैण्ड, बेरमो मोड़ होते हुये डुमरी मोड़ तक पहुंचा. इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ देश को सशक्त करने वाला नेतृत्व है और दूसरी ओर नेतृत्वविहीन और दिशाविहीन लोग चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. सशक्त नेतृत्व को बल देने की तैयारी हो रही है.