बोकारो: बोकारो स्टील प्रबंधन ने बोकारो इस्पात विद्यालय 11D को बंद करते हुए छात्रों को सेक्टर 8B के विद्यालय में शिफ्ट किए जाने का फैसला लिया है. इसका छात्रों ने विरोध किया है. मंगलवार को छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी बोकारो स्टील के नगर सेवा भवन के पास पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:बोकारो में भी सामान्य स्कूल के आगे लिखा गया उर्दू, प्रिंसिपल ने कहा- विभाग को दी गई है इसकी सूचना
प्रदर्शन के दौरान छात्रों और अभिभावकों ने बोकारो इस्पात प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि इस्पात विद्यालय को बंद करने से इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जिस विद्यालय में छात्रों को शिफ्ट किया जा रहा है वह विद्यालय काफी जर्जर है और वहां सुनसान रास्तों से होकर छात्रों को गुजारना पड़ेगा. ऐसे में छात्रों के साथ अनहोनी हो सकती है.
विरोध प्रदर्शन से पहले अभिभावकों ने बोकारो इस्पात प्रबंधन, उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी. बावजूद इसके विद्यालय को बंद किया जा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि अगर छात्राओं के साथ कुछ अनहोनी घटना घटती है तो इसकी जवाबदेही बोकारो स्टील प्रबंधन की होगी. वहीं, छात्रों का कहना है कि दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किए जाने से वहां के माहौल में ये पूरी तरह से एडजस्ट नहीं हो पाएंगे जिस कारण उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ेगा.
इस्पात विद्यालय में 1 से लेकर 11वीं तक के छात्र पढ़ाई करते आ रहे हैं. बोकारो स्टील प्रबंधन के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और बोकारो स्टील में कार्य करने वाले कर्मचारियों के बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए स्कूल स्थापित किया गया है. वर्तमान समय में स्कूल में 600 से 700 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.