बोकारो: सड़क पर नियमों को तोड़ने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि अब पुलिस के साथ पब्लिक भी पुलिसिंग करेगी. पब्लिक पुलिस को फाइन करने में मदद करेगी. बोकारो की सड़कों पर अगर अब कोई नियमों को तोड़ता हुआ पाया जाता है तो आम पब्लिक बोकारो जिला प्रशासन की एप की सहायता से नियम तोड़ने वाले की फोटो अपलोड कर सकेंगे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह
जिला परिवहन पदाधिकारी उपायुक्त और ट्रैफिक डीएसपी उस एप के जरिए नियमों को तोड़ने वाले पर कार्रवाई करेंगें. यह जानकारी बोकारो समाहरणालय सभाकक्ष में बोकारो के जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग ने दी. यहां सड़क सुरक्षा सप्ताह जो 10 फरवरी तक चलेगा की शुरुआत हुई.
दिए सुझाव
इस मौके पर सभाकक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें डीडीसी प्रियरंजन, डीआरडीए संदीप कुमार, ट्रैफिक डीएसपी ज्योति आनंद, समेत जिले के आला अधिकारी ने शिरकत की. कार्यशाला में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने भी शिरकत की और अपने-अपने सुझाव दिए.