झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंदिर में नाबालिग की मांग में डाल दिया सिंदूर, फिर शादी के नाम पर करता रहा यौन शोषण - Jharkhand news

बोकारो में एक नाबालिग से यौन शोषण का मामला सामने आया है (Sexual abuse with minor girl student). लड़की के परिजनों ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 19, 2022, 11:18 AM IST

बोकारो: इस्पात नगरी बोकारो स्टील सिटी के महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसके साथ राज पांडे नाम के युवक ने झांसा देकर यौन शोषण किया है (Sexual abuse with minor girl student). नाबालिग की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें:टीवी सीरियल की इस एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे साथ हुआ यौन शोषण', जानें क्या है मामला

छठी क्लास की छात्रा ने बताया कि एक दिन 20 वर्षीय राज पांडेय उसे बोकारो सेक्टर चार के जगन्नाथ मंदिर ले गया. यहां राज ने उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया और शादी हो जाने की बात कही. इसके बाद से ही राज ने इसका यौन शोषण किया जिससे वह गर्भवती हो गई. हालांकि बच्ची अप्रैल में मौसी के यहां अहमदाबाद गयी थी. वहां करीब तीन महीने रही, लेकिन जब उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली तो उसके माता-पिता उसे लेकर बोकारो आ गए. यहां लाने के बाद उन्होंने जब छात्रा से सवाल किया तो उसने बताया कि राज पांडेय ने शादी के नाम पर उसके साथ गलत किया.

छात्रा के बताने के बाद उसके परिजन महिला थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया. छात्रा ने बताया कि बीते एक साल से उसका आरोपी के साथ उसका संबंध था. वह उसे अक्सर स्कूल लाने और ले जाने के लिए भी पहुंचता था. इस दौरान वह उसके झांसे में आ गयी. आरोपी ने अप्रैल महीने में ही नाबालिग छात्रा की मांग में जगरनाथ मंदिर में सिंदूर डाल दिया था. इसके बाद वह शादी के नाम पर उसका शोषण करता रहा. जब वह गर्भवती हो गयी तो आरोपी से इसका समाधान निकालने के लिए कहा, तब युवक ने गर्भपात कराने की सलाह दी. हालांकि इसके बाद उसने इसका फोन उठाना भी बंद कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिये छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details