बोकारो: जिले के कथारा गोमिया मुख्य मार्ग पर इंडिगो कार और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में इंडिगो कार पर सवार गोल्डमाइंस कॉलोनी निवासी आरती देवी के चचेरे भाई सौरभ पांडे और चंद्रपुरा निवासी ड्राइवर दिनेश कुमार खत्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया.
बोकारो में कार-ट्रक में सीधी टक्कर, 1 की मौत 2 गंभीर घायल - death in road accident
बोकारो में कथारा गोमिया मुख्य मार्ग पर कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई. हादसे में कार सवार ड्राइवर की मौत हो गई.
प्राथमिक इलाज के बाद आरती देवी और उनके भाई को बीजीएच रेफर कर दिया गया. इधर, मामले की सूचना मिलते ही दिनेश खत्री का परिवार अस्पताल पहुंच गया है. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार गोल्डमाइंस कॉलोनी निवासी और मंदिर पुरोहित विनोद पांडे की बहू आरती देवी अपने चचेरे भाई सौरभ पांडे के साथ चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन जा रही थी.
इस दौरान वो इंडिगो कार में सवार थे. वो छिलका पुल के पास बांध बस्ती के पास मोड़ के पास कार मुड़ रही थी. तभी सामने से आ रही हाईवा गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर मार दी.