बोकारो: जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई. वह भी तब जब एक हाइवा उस शख्स पर पलट गया. घटना उस वक्त हुआ जब चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के फुसरो चंद्रपुरा मुख्य मार्ग के राजाबेड़ा में एक हाइवा तेज रफ्तार से जा रहा था.
हाइवा के नीचे दबा
इस दौरान ड्राइवर का गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और वह असंतुलित होकर पलट गया. उसी दौरान हाइवा की चपेट में एक बाइक सवार आ गया. जिसके बाद बाइक समेत वह हाइवा के नीचे दब गया.