झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोयलांचल में धूमधाम से मनी रामनवमी, आकर्षक झांकियों संग निकले भव्य जुलूस

कोयलांचल में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. शहर के कई इलाकों से आकर्षक झांकियों के साथ जुलूस निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

श्री राम जुलूस में भगवा संग लहराया तिरंगा

By

Published : Apr 14, 2019, 8:16 AM IST

बोकारो/धनबाद: कोयलांचल में रामनवमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. आकर्षक झांकियों के साथ जुलूस निकाला गया. जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हुए. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

श्री राम जुलूस में भगवा संग लहराया तिरंगा

बोकारो के विभिन्न अखाड़ों से श्री राम शोभायात्रा निकाली गयी. बोकारो रेलवे फाटक से राम मंदिर तक जुलूस निकाला गया. इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. जुलूस में भगवा झंडा के साथ तिरंगा भी लहराया गया और जय श्रीराम के नारे के साथ वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगे. जुलूस के दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए. तो वहीं डीजे पर पाकिस्तान के खिलाफ बने जोशीले गानों पर लोगों ने जमकर डांस किया.

शहर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पूरे चाक-चौबंद किए गए थे. बोकारो के उपायुक्त कृपानंद झा और पुलिस कप्तान पी मुरगन ने जिले के आला अधिकारियों के साथ मोर्चा संभाला और पूरे शोभायात्रा के दौरान डीसी और एसपी मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने पारंपरिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया.

धनबाद में प्रशासन की सुरक्षा के बीच निकला जुलूस
इधर, धनबाद में भी धूमधाम से विभिन्न अखाड़ों ने रामनवमी का जुलूस निकाला गया. पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया. इस दौरान कहीं किसी प्रकार की कोई अनहोनी होने की सूचना नहीं मिली. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा एहतियात तौर पर सुरक्षात्मक के दृष्टिकोण से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

वहीं, धनबाद, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, कतरास, झरिया आदि इलाकों में एहतियात के तौर पर सुरक्षात्मक दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. भारी संख्या में राम भक्तों ने रामनवमी का जुलूस निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details