झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो में होगी कांग्रेस की बड़ी जीत, राजेंद्र सिंह के अधूरे सपने को करना है पूरा: रामेश्वर उरांव - रामेश्वर उरांव ने किया बेरमो में जीत का दावा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह सीट झारखंड के 81 सीटों में से महत्वपूर्ण सीट है, जो लगातार छह चुनाव तक कांग्रेस के हाथों में रही है. राजेंद्र सिंह के अधूरे सपने को पूरा करना कांग्रेस की प्राथमिकता है.

Ramehwar oraon
कार्यक्रम में मौजूद रामेश्वर उरांव

By

Published : Sep 13, 2020, 6:39 AM IST

बोकारो: जिले के बेरमो विधनसभा क्षेत्र अंगवाली में झारखंड के यूपीए सरकार में कांग्रेस पार्टी से वित्त और खाद्य-आपूर्ति मंत्री बने रामेश्वर उरांव ने बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि यह सीट झारखंड के 81 सीटों में से महत्वपूर्ण सीट है, जो लगातार छह चुनाव तक कांग्रेस के हाथों में रही है. उरांव ने कहा दिवंगत विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह कोयलाचंल में मजदूरों के मसीहा कहलाते रहे जो मजदूरों के हितों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो के विकास के प्रति विशेष सोच रखते थे. उन्होंने कहा आम चुनाव के बाद वे मात्र छह महीने में बीमार होकर ईश्वर को प्यारे अवश्य हो गए पर उनकी आत्मा बेरमो की धरती पर घूम रही है.

कार्यक्रम में मौजूद रामेश्वर उरांव



मानो यह देख रहे है कि क्षेत्र की जनता की सेवा किस तरह की जायेगी ? उन्होंने अपने पीछे दो अनमोल रत्न(सुपुत्र)को अच्छे संस्कार व विचार देकर छोड़ गए हैं. फिलवक्त बेरमो की खाली सीट पर हाल ही में उपचुनाव होना है. इसमें टिकट जिसे मिले,उसे अधिक से अधिक मतों से विजय दिलाने का कार्य क्षेत्र की मतदाता अवश्य करेंगे. मंत्री ने राज्य की हेमंत सरकार द्वारा लिए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूबे के 15 लाख लोगों को नए राशन-कार्ड उपलब्ध कराना जो हरे रंग का होगा, भूख किसी को भी मरने नही दिया जाना, हरेक पंचायत में 5 नया चापाकल लगाने, लोगों को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाना है. दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यकाल में आधारशिला रखी गयी बनकर तैयार व अधूरे अस्पतालों को विधिवत उद्घटान कर शीघ्र जनता को सौंपे जाने के प्रति भी सबों को आश्वस्त किया.

रामेश्वर उरांव व अन्य

ये भी पढ़ें-ICSE स्कूल प्रबंधकों ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, परेशानियों से कराया अवगत


उन्होंने केंद्र द्वारा निर्धारित राशि नहीं भेजे जाने का भी जिक्र किया. इनके पूर्व दिवंगत विधायक के कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, कुमार गौरव ने अपने पिता की अधूरे सपनों को पूरा करने को बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील की. सभा को आगंतुक प्रतिनिधि केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, मंजूर अंसारी, महिला मोर्चा की अजंता कुमारी सामद, पम्मी सिंह, परवेज अख्तर, रिंकू निषाद, जिप अध्यक्ष नीतू सिंह, पंचायत अध्यक्षों में अशोक मंडल, गौरीनाथ कपरदार, कुलदीप सिंह,अनिता देवी, चमन सोरेन, शब्बीर अंसारी ने संबोधित किया. संचालन दस पंचायत अध्यक्ष कमलेश प्रसाद कर रहे थे. इस मौके पर राजेंद्र नायक, ओबीसी के प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार भगत सहित सत्यजीत मिश्रा, धर्मेंद्र कपरदार, मनोज महतो, बरुन मिश्रा, सुरेश रविदास, बाजून सोरेन, विद्यानंद पांडेय, बिजय कुमार मंडल सहित काफी संख्या लोग उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details