झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध शराब भट्ठी पर छापेमारी, दो अवैध कारोबारी भी गिरफ्तार - बोकारो उत्पाद विभाग

बोकारो के बेरमो में पुलिस और उत्पाद विभाग ने छापेमारी में दस क्विंटल जावा महुआ और करीब 3 सौ लीटर शराब बरामद किया है. इस दौरान दो अवैध कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Raid on illegal furnace in bokaro, excise department in bokaro, news of bermo police, बोकारो में अवैध शराब भट्ठी पर छापा, बोकारो उत्पाद विभाग, बेरमो पुलिस की खबरें
अवैध शराब भट्ठी पर छापेमारी

By

Published : Aug 25, 2020, 6:41 PM IST

बोकारो: जिला के बेरमो अंतर्गत पैक नारायणपुर थाना की पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रुप से छापेमारी अभियान चलाया. इसमें पुलिस को दस क्विंटल महुआ जावा और करीब 3 सौ लीटर शराब की बरामदी में सफलता मिली. शराब के दो अवैध कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया. सुदूर क्षेत्र ऊपरघाट के बरई इलाके में उक्त अभियान चलाया गया था. पुलिस ने दो धंधेबाज हरि साव और मुंदर साव को गिरफ्तार किया है.

जावा महुआ और शराब को किया गया नष्ट
थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा और उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सौरव तिवारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर महुआ शराब के खिलाफ एक टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इन स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबार के संचालित होने की सूचना मिली थी. बरई गांव में अवैध महुआ शराब की कई भट्ठी भी मिली. जावा महुआ और शराब को नष्ट कर दिया गया है.

नकली अंग्रेजी शराब की कई बोतलें भी बरामद

छापेमारी के दौरान एक घर से नकली अंग्रेजी शराब की कई बोतल भी मिले हैं. इंस्पेक्टर सौरव तिवारी ने बताया कि यहां पर महुआ शराब के अलावे नकली अंग्रेजी शराब के भी बेचे जाने की जानकारी थी. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजोें और शराब के ड्रम को उत्पाद विभाग के अधिकारी अपने साथ बोकारो ले गई है.

ये भी पढ़ें-रांची पुलिस बना रही अपराधियों की नई कुंडली, चेन स्नैचर से लेकर गैंगस्टर तक होंगे शामिल

3-4 घंटे तक चला अभियान
बरई गांव अवैध शराब के कारोबार का बड़ा मंडी के रुप में विख्यात है. हजारों लीटर शराब बनाने का कार्य होता रहा है. वहां बने शराब को बोकारो थर्मल, नावाडीह, फुसरो के बाजारों में बेचा जाने का काम होता है. करीब 3-4 घंटे तक बरई गांव में पुलिस का अभियान चलता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details