बोकारो: गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. यहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कराना चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी. चुनाव आयोग ने इस बड़ी चुनौती को पार करने में कामयाबी हासिल की और घनघोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण मतदान करा कर सभी मतदानकर्मी सकुशल लौटे. इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. यह जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही.
सकुशल लौटे मतदानकर्मी
घनघोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए मतदान की तारीख से एक दिन पहले बुधवार को ही मतदानकर्मियों को बोकारो से हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया था. मतदान समाप्त हो जाने के बाद भी इन्हें रात में मतदान केंद्रों पर या उसके आसपास के क्लस्टर पर रुकना पड़ा था. क्योंकि उन सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आवागमन के साधन नहीं थे. हेलीकॉप्टर से ही इन्हें वापस बोकारो लौटना था और रात में हेलीकॉप्टर सेवा वहां पर इतनी सुगम नहीं थी. जिसके बाद सुबह हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मी वापस लौटे.