बोकारो: सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सेक्टर फोर ई के आवास संख्या 2138 से मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे चोर को आक्रोशित भीड़ ने खदेड़कर पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी (People beat up thief in Bokaro ). पीटने के बाद लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.
बोकारो में लोगों ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा - Jharkhand news
बोकारो में लोगों ने एक चोर को रंगेहाथ चोरी करते पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की (People beat up thief in Bokaro ). लोगों ने चोर की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, आवास संख्या 2138 में मधुसूदन प्रसाद के घर का दरवाजा खुला था और वे अपने पड़ोसी के घर बैठे हुए थे. इसी का फायदा उठाकर दो चोरों ने घर में घुसकर मोबाइल उठाया और उसे लेकर भागने लगे. इस दौरान मधुसूदन की नजर उसपर पड़ गई और उन्होंने शोर मचा दिया. शोरगुल सुन आसपास के लोगों ने दोनों चोरों को पीछाकर पकड़ लिया.
इस दौरान जय जवान पेट्रोल पंप के पास काफी भीड़ इकट्ठी हो गई लोगों ने चोर को दबोचा और उसकी पिटाई करने लगे. हालांकि इस दौरान एक चोर फरार हो गया. पकड़े गए चोर को आक्रोशित भीड़ ने पहले तो जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में चोर के खिलाफ मधुसूदन प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र दिया है. गिरफ्तार चोर जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह निवासी विकास पासी बताया जा रहा है. चोर के पास से लेडीज पर्स, उसमे रखे गए कुछ रुपए के साथ ही साथ कई सामान भी बरामद किया गया है.