बोकारो: जिले में साइबर ठग नए नए तरीकों को अपनाकर भोले भाले लोगों से ठगी करते रहे हैं. लेकिन अब ठगों के निशाने पर जिले के सीओ-बीडीओ हैं. ठगों ने बोकारो डीसी के नाम पर व्हाटएप मैसेज भेजकर बीडीओ-सीओ से अमेजन गिफ्ट कार्ड के नाम पर ठगी करने की कोशिश की. मामला सामने आते ही बोकारो पुलिस छानबीन में जुट गई है. डीसी ने भी अधिकारियों को ऐसे मैसेज को लेकर सचेत किया है.
ये भी पढ़ें- एपी महेश बैंक हैकिंग मामला; अब तक 23 में से 4 नाइजीरियाई गिरफ्तार
कैसे हो रही थी ठगी: खबर के मुताबिक साइबर ठगों ने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी का व्हाट्सएप बनाकर जिले के कई बीडीओ सीओ से अमेजन गिफ्ट कार्ड के नाम पर ठगी का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार बोकारो डीसी के फोटो लगे एक नंबर से उनके अधीनस्थ पदाधिकारियों को मैसेज किया गया. जिसमें कहा गया कि वे एक जूरी मीटिंग में व्यस्त हैं और सीमित कॉल ही अटेंड कर सकते हैं. मैसेज में ठगों ने डीसी बनकर अधिकारियों से अमेजन गिफ्ट वाउचर की मांग की. जानकारी मिलने के बाद डीसी ने सभी को अलर्ट कर दिया है. उसके बाद फिर दूसरी बार अधिकारियों को इस प्रकार का मैसेज आया.
डीसी के नाम पर अधिकारियों को मैसज जांच में जुटी पुलिस:बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यह कारनामा साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए किया है. बता दें कि इससे पहले रांची में डीजीपी नीरज सिन्हा के नाम पर पुलिस पदाधिकारियों से अमेजन कार्ड की मांग की गई थी. इससे पहले सीसीएल का सीमएडी बताकर जीएम रामकृष्णा से 70 हजार रुपये की ठगी का भी मामला सामने आया था.