बोकारो: जिला प्रशासन ने फेसबुक पर ऑनलाइन कोचिंग सेंटर की शुरुआत की है. ये कोचिंग सेंटर बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार का फेसबुक पेज पर चलता है, जहां हर रोज 11 से 2 बजे तक क्लास लगती है. सरकारी हाई स्कूल के शिक्षकों की ये क्लास बिल्कुल मुफ्त है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल होते हैं. इस कोचिंग में मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराई जाती है.
सूचना भवन से चलती है क्लास
बोकारो के सूचना भवन से यह क्लास लाइव होता है, जिसमें झारखंड ही नहीं दूसरे प्रदेशों के बच्चे भी ऑनलाइन क्लास का फायदा उठाते हैं. लॉकडाउन में जहां सभी स्कूल बंद है, पढ़ाई की प्रक्रिया ठप हो गई है. ऐसे में बोकारो का ये अनोखा कोचिंग सेंटर वरदान है, उन छात्रों के लिए जो अपनी पढ़ाई के नुकसान से दुखी थे.