बोकारो: जिले के बेरमो फुसरो मुख्य पथ पर खुटरी पॉलिटेक्निक के पास गैस सेलेंडर से लदा ट्रक ने बाइक पर सवार दंपति और उनके दो बच्चों को चपेट में ले लिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, पेटरवार थाना क्षेत्र के शईदा गांव के रहने वाले सुखदेव टुडू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाइक पर ससुराल जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से ट्रक अंसतुलित होकर बाइक से टकरा गया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.