बोकारो: पुलिस ने बीजेपी नेता जलेश्वर साव की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य सरगना के साथी अकाश कुमार सिंह उर्फ बेबड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक बाइक और 1201 रुपये नगद बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का रहने वाला है.
बाइक सवार अपराधियों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग
मामले की जानकारी देते हुए बोकारो के एसपी पी मुर्गन ने कहा तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. रेलवे साइडिंग में रंगदारी को लेकर हत्या की साजिश रची गई थी. दहशत फैलाकर गया गैंग को खड़ा करना मुख्य मकसद था. एसपी की माने तो इन अपराधियों ने 13 अक्टूबर को ही घटना को अंजाम देने के लिए सेक्टर 4 को चुना था. लेकिन उस दिन जलेश्व साव किसी कारण बस अपने घर में एक फंक्शन को लेकर नहीं जा सके. तो फिर अपराधियों ने 14 अक्टूबर को सेक्टर-12 स्थित गोदाम ऑफिस से बाहर बुलाकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें जलेश्वर को तीन गोली लगी थी.