बेरमो, बोकारो: बेरमो उपचुनाव को लेकर ढोरी पांच नंबर में राकोमसं प्रधान कार्यालय में एक बैठक की गई. जिसमें महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार जयमंगल की जीत को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में इंटक और राकोमसं के दिग्गज नेता भी शामिल हुए.
बेरमो विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ढोरी 5 नंबर धौड़ा स्थित राकोमसं प्रधान कार्यालय के प्रांगण में 35 बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) ढोरी, बीएंडके, कथारा और कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष राकोमसं सह बेरमो महागठबंधन दल के संयुक्त कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह यूनियन के वरिष्ट नेता एसक्यू जामा, पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, पूर्व मंत्री ओपी लाल भी बैठक में शामिल थे. पूर्व मंत्री ओपी लाल ने कहा कि क्षेत्र में युवा को नेतृत्च करने का मौका मिलेगा तभी सर्वांगीण विकास संभव है.