झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो के कैप्टिव पावर प्लांट में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका - fire broke out in captive power plant

बोकारो में कैप्टिव पवार प्लांट में आग लगने से काफी देर तक अफरातफरी मची रही. आगलगी की इस घटना से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.

massive-fire-broke-out-in-captive-power-plant
बोकारो के कैप्टिव पावर प्लांट में आग

By

Published : Apr 17, 2022, 1:38 PM IST

बोकारो: झारखंड राज्य के बोकारो जिला अंतगर्त सीसीएल कथारा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित कैप्टिव पवार प्लांट (CPP) प्लांट के मैंन बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. आगलगी की घटना के बाद मौके पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक महेंद्र कुमार पंजाबी, कथारा वाशरी परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार, कथारा ओपी के प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, सहित क्षेत्र के अधिकारियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:- Fire in Ranchi: रांची में फिर अगलगी की वारदात, आग में जलकर मिठाई दुकान राख

आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड:आग लगने की सूचना मिलने के बाद डीवीसी बोकारो थर्मल, आईएल गोमिया, तेनुघाट, सीसीएल बीएं़ के एवं ढोरी क्षेत्र की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में लगी रही. अंधेरा एवं विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन सुबह होने तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर प्लांट के आस पास के कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी है.

देखें वीडियो
2018- 19 से बंद है कैप्टिव पवार प्लांट : सीसीएल कथारा क्षेत्र के अधीनस्थ कैप्टिव पवार प्लांट ( सीपीपी) 2018- 19 से बंद है. आग लगे प्लांट से 10 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था. सीसीएल प्रबंधन द्वारा शॉर्ट सर्किट के कारण आगलगी की घटना की आशंका जताई जा रही है. प्लांट के मैन बिल्डिंग में आग से करोड़ों रुपये के कीमती सामानों के नुकसान का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details