झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो: माओवादियों ने 16वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर चिपकाया पोस्टर - माओवादियों ने 16वां स्थापना दिवस को लेकर पोस्टर लगाया

बोकारो के नक्सल प्रभावित गोमिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया है. इस पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने 16वां स्थापना दिवस मनाने का निर्देश दिया है.

Maoists put up poster on 16th foundation day
नक्सलियों ने लगाया पोस्टर

By

Published : Sep 17, 2020, 11:07 AM IST

बोकारो: जिले के नक्सल प्रभावित गोमिया थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ के पास बुधवार की देर रात प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के ने पोस्टर चिपकाकर पुलिस को चुनौती देने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिसिया कार्रवाई के चलते बैकफुट पर जाने को विवश हुए नक्सली अब पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं. माओवादियों के चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है कि 16वां स्थापना दिवस को उत्साह के साथ पालन करें. व्यापक जन प्रतिरोध आंदोलन का निर्माण करें.

नक्सलियों ने लगाया पोस्टर

माओवादियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है कि देश की सम्पदा पर कॉरपोरेट लूट खसोट के खिलाफ व्यापक जन प्रतिरोध आंदोलन का निर्माण करें. मिशन समाधान 2018 से 2022 को पूरी तरह विफल करें. जल, जंगल और जमीन सहित जनता का तमाम अधिकार कायम करें. माओवादियों के द्वारा लिखे गए पोस्टर में 16वां स्थापना दिवस को उत्साह के साथ पालन करने संबंध में एक प्रकार से निर्देशित किया गया है.

ये भी पढे़ं:चाईबासा: नक्सलियों ने सरकार की नई शिक्षा नीति का किया विरोध, लगाया बैनर

बता दें कि 21 सितंबर 2004 को इन नक्सली संगठनों का आपस में एक साथ विलय हुआ था, जिसमें एमसीसीआई, सीपीआईएमएल और पीपुल्स वार ग्रुप शामिल था. इस विलय के बाद तीनों संगठनों ने भाकपा माओवादी नाम के नक्सली संगठन की स्थापना की थी. उसी समय से प्रत्येक वर्ष इस संगठन का स्थापना दिवस 21 सितंबर से सप्ताह भर मनाया जाता है. इसी को लेकर माओवादियों द्वारा इस बार 16वां स्थापना दिवस मनाए जाने को लेकर पोस्टरबाजी की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details