झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

खाई थी साथ जीने-मरने की कसमें, जात-पात में जुदा होने के डर से प्रेमी जोड़े ने खा लिया जहर - बोकारो में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास

बोकरो के गोमिया में एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया. परिजनों के शादी के लिए नहीं मानने से दोनों ने आत्महत्या का प्रयास किया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बोकारो रेफर कर दिया है.

प्रेमी युगल ने खाया जहर
प्रेमी युगल ने खाया जहर

By

Published : Aug 19, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 11:16 PM IST

बोकारोःप्यार में पागल प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाने की कोशिश की. हजारीबाग का युवक और बोकारो बीटीपीएस की युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सड़क पर तड़प रही लड़की और लड़के को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद दोनों को बोकारो रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- लव मैरिज के बाद लौटा जोड़ा तो घरवालों ने नहीं किया स्वीकार, दोनों ने कहा- साथ जी नहीं सके तो मर जाएंगे और फिर...

जहर खाने के बाद काफी देर तक सड़क दोनों तड़पते रहे, तभी आसपास के लोगों ने लड़का लड़की को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया. लोगों ने इसकी सूचना गोमिया थाना की पुलिस को भी दे दी है. पुलिस ने मौके से युवक और युवती के बैग में रखे कई प्रेम पत्र भी बरामद किए.

देखें वीडियो

जानकारी के मुताबिक बोकारो थर्मल जनता नगर की रहने वाली युवती (19 वर्ष) और हजारीबाग इचाक का रहने वाला युवक (20 वर्ष) आपस में प्रेम करते हैं. युवक सुबह 6 बजे बोकारो थर्मल पहुंचकर युवती को फोन कर बुलाया. उसके बाद दोनों ने छिलका पुल के पास जाकर कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन आसपास के लोगों की तत्परता से इन दोनों को जल्द अस्पताल पहुंचा दिया गया.

इस मामले को लेकर ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं कि इससे पहले भी लड़का और लड़की एक दूसरे से शादी करने के लिए घर से भाग चुके हैं. परिजनों ने इसको लेकर बोकारो थर्मल और इचाक थाना में मामला दर्ज भी कराया है. लड़का और लड़की अलग-अलग जाति के होने की वजह से परिजन शादी से लगातार इनकार कर रहे हैं. दोनों के परिजन लगातार दोनों की शादी का विरोध कर रहे हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर युवती की मां अस्पताल पहुंच चुकी है. प्रेमी जोड़े की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बोकारो रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 19, 2021, 11:16 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details