बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव का मतदान 3 नवंबर को होना है. जबकि परिणाम 10 नवंबर को आयेगा. इस विधानसभा चुनाव में कुल 08 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह और भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल के बीच है लेकिन कई अन्य उम्मीदवार भी मैदान में डटे हैं. आइए इन उम्मीदवारों के बारे में जानते हैं.
बेरमो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का संक्षिप्त विवरण
1. योगेश्वर महतो बाटुल
योगेश्वर महतो बाटुल बेरमो विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक बने, इस बार भी पहले की तरह बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जनता ने इन्हें 2005 और 2014 में चुनाव जीताकर विधानसभा भेजा. बावजूद ये क्षेत्र में अपनी सक्रियता नहीं दिखा सके.
2. कुमार जयमंगल सिंह
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह अपने पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के उतराधिकारी के रूप में मैदान में उतरे हैं. ये अपने पिता के साथ क्षेत्र की गतिविधियों में अपनी सक्रियता बनाये रखते थे. जयमंगल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
3. बैजनाथ महतो
सीपीआई से बैजनाथ महतो क्षेत्र में कोई खासे पहचान नहीं रखते हैं. बावजूद पार्टी ने प्रत्याशी बनाया, पुराने कैडर होने के कारण इनको टिकट दिया गया है.
4. लालचंद महतो
बसपा प्रत्याशी लालचंद महतो पूर्व ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं. डुमरी विधानसभा से तीन बार विधायक रहे, इस बार अपने गृह क्षेत्र बेरमो से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
5. शंकर घासी