झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बोकारो में महिलाओं की आवाज बनीं सरस्वती, कुछ यूं तय किया आयरन लेडी बनने का सफर - बोकारो की खबर

बोकारो के करमा गांव की सरस्वती 14 साल की उम्र से महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर काम करती आ रहीं हैं. आज उनकी आयु 60 वर्ष है. उनकी उम्र उनके हौसलों के आड़े नहीं आई. साइकिल से घूम-घूमकर सरस्वती गांव की महिलाओं को सबल और साहसी बनने के लिए प्रेरित करती हैं. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट...

Iron Lady of bokaro
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 7, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 8:52 AM IST

बोकारोः जिले के कसमार प्रखंड स्थित करमा गांव की रहने वाली सरस्वती देवी शोषित पीड़ित महिलाओं के लिए हर मर्ज की दवा हैं. किसी भी तरह की परेशानी झेल रही महिला के आगे वह ढाल बनकर खड़ी हो जाती हैं. शायद यही कारण है कि क्षेत्र में लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से जानते हैं. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र होने के बावजूद सरस्वती देवी प्रतिदिन महिलाओं के हित के लिए 15 से 20 किलोमीटर साइकिल चलाती हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-रांची में शाम 5 से रात 10 बजे तक ऑटो चलाती हैं संतोषी, घर की खराब माली हालत के चलते लिया फैसला

डायन प्रथा के खिलाफ आवाज उठाईं

कसमार प्रखंड के अलग-अलग गांव की रहने वाली रंजीता और पारो देवी ने बताया कि सरस्वती देवी के कारण यहां की महिलाओं को काफी हिम्मत मिलती है. उन्होंने डायन प्रथा के खिलाफ काफी काम किया. इसके अलावा घर परिवार में प्रताड़ित किशोरी और महिलाओं की हक की लड़ाई लड़ीं. उन्होंने यहां की महिलाओं के लिए काफी कुछ किया है. महिलाओं का छोटा-छोटा ग्रुप बनाकर पैसे की बचत करना सिखाया ताकि छोटी बड़ी जरूरत के लिए उन्हें किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता न पड़े.

जब सरस्वती देवी से पूछा गया कि आखिर कब तक महिलाओं का शोषण होता रहेगा तो उन्होंने ने दो टूक कहा- जब तक महिलाएं अपने अधिकार के प्रति जागरूक नहीं हो जातीं. उन्होंने कहा महिलाओं को अपने अधिकार के बारे में पता होना चाहिए. तब वह घर परिवार और समाज से अपने अधिकार के लिए लड़ सकेंगी. सरस्वती देवी ने कहा, वह महिलाओं को जागरूक करने का ही काम करती हैं. दूसरी बात उन्होंने बताया कि महिलाओं को किसी के आगे हाथ फैलाने की मजबूरी को खत्म करना होगा. इसके लिए वह महिलाओं का समूह बनाकर पैसा बचत करने के लिए प्रेरित करती हैं.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः शराब के दुष्प्रभाव बता रही आदिवासी महिला, लोगों को कर रही जागरूक

कम उम्र से ही शुरू की लड़ाई

महिलाओं की लड़ाई सरस्वती 14 वर्ष की उम्र से लड़ती आ रहीं हैं. पहली लड़ाई उन्होंने अपनी ममेरी बहन के लिए लड़ी. उस समय से आज तक जंग जारी है. हक-हुकुक की लड़ाई में अड़चन ना आए इस कारण उन्होंने शादी नहीं की. सरस्वती देवी ने कहा कि वे मरते दम तक महिलाओं को जागरूक करने और उनकी लड़ाई लड़ने का काम करती रहेंगी.

Last Updated : Mar 8, 2021, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details