बोकारो: एक साल पहले जिला वासियों को सपना दिखाया गया था कि वह अब सीधे दिल्ली, पटना और कोलकाता उड़ान भर सकेंगे. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की थी. इस दौरान तब के नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा भी पहुंचे थे. यहां उन्होंने पीएम के हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा करेंगे वादे को दोहराया था, लेकिन यह वादा अबतक पूरा नहीं हो पाया.
मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा था कि जनवरी से यहां उड़ान योजना के तहत घरेलू सस्ती विमान सेवा शुरू हो जाएगी. 25 अगस्त 2018 को मुख्यमंत्री ने बोकारो हवाई अड्डा का शिलान्यास किया था और इसका उद्घघाटन 25 दिसंबर को होना था. लेकिन जनवरी से जून और अब जुलाई बीतने को हैं, बोकारोवासियों के लिए अभी भी हवाई सफर एक सपना ही है. अभी एयरपोर्ट निर्माण कार्य गति जिस तरह की है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा की यहां से विमान सेवा शुरू होने में साल भर से ज्यादा समय लग सकता है.
भवन का निर्माण है अधूरा
एयरपोर्ट निर्माण की बात करें तो यहां रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन अभी भवन निर्माण का काम अधूरा है. एयरपोर्ट निर्माण कार्य में मां अंबे कंस्ट्रक्शन कंपनी समेत 4 से अधिक कंपनियां काम कर रही हैं. जो एयरपोर्ट अथॉरिटी दिल्ली के द्वारा चयनित है. वहीं, एयरपोर्ट पर बनने वाले टावर का काम अभी शुरू ही नहीं हुआ है, तो वहीं चारदिवारी का काम भी अभी पूरा नहीं हो पाया है, क्योंकि एयरपोर्ट के पास अतिक्रमण कर रह रहे लोग अभी तक शिफ्ट नहीं किए गए हैं.