बोकारो: जिले में झारखंड का पहला सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया गया. इसका लोकार्पण स्थानीय सांसद पीएन सिंह और विधायक बिरंची नारायण ने किया. इसे लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ईडी विभाष कुमार ने बताया कि सीएनजी का इस्तेमाल कई तरह से फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि सीएनजी एनवायरनमेंट फ्रेंड्ली है.
जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन को भारत सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन परियोजना के तहत अगले 8 साल में राज्य में 99 सीएनजी स्टेशन और 69000 घरों में पाइपलाइन से गैस पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है. इसी के तहत बोकारो के नया मोड़ पर केएल भाषीन इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया गया.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ईडी विभाष कुमार ने बताया कि सीएनजी का इस्तेमाल दूसरे ईंधन के मुकाबले बहुत सस्ता होता है. उन्होंने कहा कि भारत में नेचुरल गैस का बहुत बड़ा भंडार है, जिसमें से सिर्फ 5 से 6 प्रतिशत ही उपयोग हो पाता है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य आने वाले सालों में इसका प्रयोग 15 प्रतिशत तक पहुंचाना है. साथ ही सरकार का फोकस गैस बेस्ड इकॉनमी बनाने की है. ताकि विकास भी हो और प्रदूषण भी ना फैले.
इस बारे में सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि वो खुश हैं कि बोकारो सूबे का पहला सीएनजी गैस स्टेशन वाला जिला बना है. इससे ये साबित हो रहा है कि बोकारो बड़े शहरों की तरह सुविधाओं से पूर्ण हो रहा है. वहीं, बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में किस तरह योजनाएं जमीन पर उतर रही है, ये झारखंड के पहले सीएनजी पंप को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है.