झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुरानी बोतल में नई और नकली शराब, बिहार में खपाने की हो रही थी तैयारी - बिहार

बोकारो में अवैध नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने पुरानी बोतल में नकली शराब भरकर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और भारी मात्रा में नकली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jun 5, 2019, 3:03 AM IST

बोकारो: पुरानी बोतल में नकली शराब भरकर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. यहां पुलिस ने आम लोगों की मदद से नकली शराब बनाकर बिहार भेजने वाली एक गिरोह को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने इस काम में लगे दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

दो लोग गिरफ्तार
यह गिरोह कबाड़ी से अलग-अलग ब्रांडों की बोतल खरीद कर उसमें सस्ती और नकली शराब भरकर और उसका पैकिंग कर बिहार और दूसरी जगह सप्लाई करता था. इसी दौरान सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर के पास आम लोगों की सूचना पर पुलिस ने नकली शराब लदे वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया.

भारी मात्रा में नकली शराब बरामद
इन लोगों पर शक होने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ कर रखा था और पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद सेक्टर 12 थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इंद्रदेव प्रसाद सिंह और संतोष को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-प्रशासन की मिलीभगत से हो रही गो तस्करी, CID रिपोर्ट पर कार्रवाई का आदेश

बिहार में खपाने की थी तैयारी
मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, उस पर लगाने वाली स्टिकर, बोतल की नई ढक्कन, स्प्रिट और और शराब से भरे ड्रम को जब्त किया. पूछताछ में दोनों आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नकली शराब की खेप को बिहार में खपाने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details