झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: अब मैं हो रहा हूं 'आजाद', फिर से बुझा सकूंगा लोगों की प्यास

बोकारो के खुदीबेड़ा गांव में कुछ महीने पहले बीच सड़क पर गाड़े गए चापानल को ईटीवी भारत में खबर प्रमुखता के साथ दिखाए जाने के बाद निकाला गया है. उपायुक्त कृपानंद झा के निर्देश पर हैंडपंप को उसके सही स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. पीसीसी सड़क निर्माण के दौरान जनप्रतिनिधियों और विभाग की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ था.

सड़क पर गड़ा हैंडपंप

By

Published : Aug 15, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 11:15 PM IST

बोकारो: खुदीबेड़ा गांव का यह हैंडपंप कुछ दिनों पहले तक कई लोगों की प्यास बुझाता था. लेकिन सिस्टम ने इस प्यास बुझाने वाले पंप को ही गले तक गाड़ दिया था. लेकिन ईटीवी भारत ने पहल करते हुए इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और अब खबर का असर हुआ है.

देखें पूरी खबर

50 परिवार की बुझाता था प्यास
बता दें कि कुछ महीने पहले मीठा पानी देने वाले और 50 परिवार के गले को तर कर देने वाले हैंडपंप को गले तक गाड़ दिया गया था. जिसके बाद यह रोड पर आ गया और ऐसा बर्बाद हुआ कि अपनी टोटी में एक-एक बूंद पानी को तरस गया. पास के स्कूल के बच्चे भी इससे पानी पीते थे. उनके स्कूल का मिड डे मील भी इसी चापानल से बनता था.

ये भी पढ़ें-अब मैं किसी की प्यास नहीं बुझाता, मुझे गले तक गाड़ दिया गया है!

सड़क के बीचों-बीच गले तक गाड़ दिया गया
वहीं, विकास की धुन में जनप्रतिनिधि ऐसे रमे की हैंडपंप को सड़क पर ला छोड़ा. उनकी इस हैंडपंप पर ऐसी बुरी नजर लगी कि पीसीसी सड़क बनाने के नाम पर इसे सड़क के बीचों-बीच गले तक गाड़ दिया गया.

आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होने लगे
इस सड़क का लोकार्पण विधायक बबीता देवी और सांसद रविंद्र पांडेय दोनों ने बड़े ही धूमधाम से किया. शिलापट्टा भी लगे, लेकिन किसी ने यह नहीं देखा कि बीच सड़क पर एक हैंडपंप कैसे. चापानल जहां जमींदोज हो गया तो वहीं यह दुर्घटना का भी कारण बनने लगा. सड़क के बीचों- बीच होने की वजह से आए दिन यहां पर लोग दुर्घटना के शिकार होने लगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड के महानायकों के बिना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम अधूरी, जानिए सेनानियों की पूरी गाथा

ग्रामीणों ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
सिस्टम की बेहद ही लापरवाह कारस्तानी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. उपायुक्त कृपानंद झा के संज्ञान में भी मामले को लाया गया. जिसके बाद सिस्टम हरकत में आई है, अब फिर से उस हैंडपंप को अपनी सही जगह मिल रही है. जिससे यहां के 50 परिवार में खुशी की लहर है. ग्रामीण ईटीवी भारत की पहल का स्वागत कर रहे हैं और उन्हें बार-बार धन्यवाद भी दे रहे.

Last Updated : Aug 15, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details