बोकारो: जिले के गोमिया प्रखंड के लुगू पहाड़ की तलहटी स्थित तिलैया पंचायत के ग्राम तिलैया में बोकारो नदी के ठीक सामने बड़कागढ़ा के पास अचानक जमीन के नीचे से आग की लपटें निकलने लगीं, जिसके बाद ग्रामीण खौफ के साए में हैं. उक्त स्थल बोकारो-रामगढ़ की ठीक सीमा पर है.
ये भी पढ़ें-कुत्तों ने जमीन खोदकर निकाला कोरोना संक्रमित का शव, लोगों ने किया हंगामा
इसकी सूचना मिलने पर जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम पहुंचे और पोकलेन मंगवाकर ऊपर से मिट्टी डाली गई. लेकिन आग को नहीं बुझी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना बीडीओ गोमिया व अपने आला अफसरों को दी. उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क किया है कि घटनास्थल के 500 मीटर के दायरे तक ग्रामीण प्रवेश न करें.
संभावना जताई जा रही है कि जमीन के नीचे मीथेन गैस के चलते यह घटना हुई है. वैसे आसपास कई चिमनी के ईंट भट्ठे भी हैं. गोमिया प्रखंड में ओएनजीसी की ओर से कोल बेथ मीथेन का दोहन किया जा रहा है. ओएनजीसी ने हजारी पंचायत के खुदगड्डा से 33 किलोमीटर दूर हैं.