झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गेंदा फूल की खेती ने किसान के चेहरे पर लाई मुस्कान, कम खर्च में हो रही अच्छी कमाई - गेंदा फूल की खेती से किसान उत्साहित

बोकारो के पेटवार प्रखंड के सदमा खुर्द गांव के रहने वाले किसान मदन महतो सब्जी के खेती छोड़कर पिछले 5 सालों से गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं. जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है. मदन दूसरे किसानों को भी गेंदा फूल की खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

ETV Bharat
गेंदा फूल की खेती

By

Published : Nov 2, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 6:07 PM IST

बोकारो:जिले के पेटरवार प्रखंड के किसान अब फूल की खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. किसान गेंदा फूल की खेती कर काफी खुश हैं. किसानों का कहना है कि सब्जी की खेती में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. जिसके कारण अब वो फूल की खेती कर अपने परिवार को भरण पोषण बेहतर तरीके से कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में जरबेरा के फूलों से खिल रही महिलाओं की जिंदगी, खेती से खोल रही हैं तरक्की का रास्ता


पेटरवार प्रखंड के सदमा खुर्द गांव के रहने वाले किसान मदन महतो गेंदा फूल की खेती से काफी उत्साहित हैं. मदन महतो पहले सब्जी की खेती करते थे. लेकिन सब्जी उपजाने में खर्च और हो रहे घाटे को देखते हुए पांच साल पहले से उन्होंने गेंदा फूल की खेती करने का फैसला लिया. उसके बाद से ही उन्होंने अपने खेतों में फूल की खेती करना शुरू कर दिया. मदन का कहना है कि फूल की खेती काफी अच्छा साबित हो रहा है. गेंदा फूल की खेती से वो एक लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं.

देखें वीडियो

गेंदा फूल की खेती को बढ़ावा

मदन महतो ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में फूल की मांग सबसे अधिक होती है. वह घरवालों के साथ मिलकर माला बनाकर बाजारोंं बेचते हैं. उन्होंने बताया कि फूल की खेती में खर्च भी कम होता है. वहीं मुखिया पंकज सिन्हा ने बताया कि मदन महतो को जब सब्जी उगाने के बाद नुकसान होने लगा तो उन्होंने फूल की खेती करनी शुरू कर दी. अब वो गेंदा फूल पेटरवार, बेरमो, बोकारो सहित अन्य जगहों पर बेचते हैं. उन्होंने बताया कि अब अन्य किसान भी फूल की खेती करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. ताकि उनको अधिक से अधिक कमाई हो सके और फूल की खेती को बढ़ावा दिया जा सके.

Last Updated : Nov 2, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details