झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो उपचुनावः पूर्व सांसद रविंद्र पांडे का बयान, आजसू के साथ उपचुनाव में मंच नहीं करेंगे साझा - गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे

बोकारो में गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे ने बेरमो उपचुनाव में आजसू के साथ मंच शेयर नहीं करने की बात कही है. आजसू नेताओं का उन्हें रिजेक्ट नेता कहे जाने के बाद उन्होंने यह बात कही है.

Former Giridih MP Ravindra Pandey will not share stage with AJSU
पूर्व सांसद रविंद्र पांडे

By

Published : Oct 18, 2020, 6:06 PM IST

बोकारोः गिरिडीह से भाजपा के पूर्व सांसद रविंद्र पांडे ने बेरमो उपचुनाव में आजसू के साथ मंच शेयर नहीं करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जब आजसू नेताओं ने उन्हें रिजेक्ट नेता कह दिया है तो ऐसे में उनके साथ मंच शेयर करने का सवाल ही नहीं उठता है. यह बात रविंद्र पांडे ने बोकारो थर्मल में मीडिया से बात करते हुए कहा. पांडे ने आजसू के मुद्दे पर कहा कि जब किसी पार्टी के नेता रिजेक्ट नेता के क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं तो ऐसे में उनके साथ मंच में जाने की जरूरत नहीं है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-CM हेमंत सोरेन ने दी देवघर को दो बड़ी सौगात, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ऋण

उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में आजसू सभा करती है तो उस सभा में शिरकत नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की चुनावी सभा होगी और उसमें बड़े नेता शिरकत करेंगे तो उसमें गिरिडीह सांसद मंच में आएंगे. साथ ही कहा कि वो उस मंच को जरूर साझा करेंगे. रविंद्र पांडे ने कहा कि जब उनका वजूद ही नहीं है तो उनका आजसू की सभा में जाने का कोई मतलब ही नहीं बनता है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैंने जो बात कही है वह पूरे होश-हवास में कही है.' उन्होंने कहा कि 'जब मेरे पास कोई पावर ही नहीं है तो ऐसे पावरलेस व्यक्ति का उनके साथ मंचों में जाकर प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने की जरूरत ही नहीं है.'

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जैनामोर में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी जिसमें बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो भी मौजूद थे, लेकिन रविंद्र कुमार पांडे को इस सभा में निमंत्रण नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण भी मिलता है तो वे उस सभा में मौजूद नहीं रहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details