बोकारो: राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बोकारो में 24 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर डॉक्टर्स और स्टाफ उसे प्रसव पीड़ा में तड़पता छोड़ भाग गए. घटना बोकारो सदर हॉस्पिटल की है, जहां झोपड़ी कॉलोनी की रहने वाली महिला शुक्रवार देर रात प्रसव पीड़ा में तड़पते हुए सदर हॉस्पिटल आई. उसकी स्तिथि देखते हुए उसे एडमिट किया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि महिला का ऑपरेशन करना पड़ेगा. इस बाबत एहतियातन कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई. रिपोर्ट आने के बाद उसका ऑपरेशन करने की बजाए डॉक्टर्स, स्टाफ उसको दर्द में तड़पता छोड़ भाग गए. कोई भी उसको सुनने और देखने को तैयार नहीं था.
भाग गए डॉक्टर्स और स्टाफ
घबराए परिजन ने सिविल सर्जन डॉ एके पाठक को पूरे मामले की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई. सीएस ने भी उन डॉक्टरों को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने उन्हें प्रोटोकॉल के बारे में बताते हुए PPE किट पहनकर सर्जरी करने को कहा फिर भी डॉक्टर्स सर्जरी को राजी नहीं हुए. जिसके बाद सीएस ने उक्त महिला को रांची रिम्स भेज दिया, जहां महिला का प्रसव कराया गया.
ये भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस विशेष: रांची के शहीद नागेश्वर महतो की शहादत को सलाम, कर गए चोटी फतह