झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गर्भवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर्स और स्टाफ प्रसव पीड़ा में तड़पता छोड़ भागे

बोकारो सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का जब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो डॉक्टर्स और स्टाफ उसे उसी हालत में छोड़ फरार हो गए. हालांकि सीएस इस मामले पर सफाई देते जरूर नजर आए.

Doctor and staff absconded when pregnant woman reports corona positive, News of Bokaro Sadar Hospital, Corona growing in Bokaro, गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर डॉक्टर और स्टाफ फरार, बोकारो सदर अस्पताल की खबरें, बोकारो में बढ़ रहा कोरोना
बोकारो सदर अस्पताल

By

Published : Jul 25, 2020, 9:21 PM IST

बोकारो: राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बोकारो में 24 वर्षीय गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर डॉक्टर्स और स्टाफ उसे प्रसव पीड़ा में तड़पता छोड़ भाग गए. घटना बोकारो सदर हॉस्पिटल की है, जहां झोपड़ी कॉलोनी की रहने वाली महिला शुक्रवार देर रात प्रसव पीड़ा में तड़पते हुए सदर हॉस्पिटल आई. उसकी स्तिथि देखते हुए उसे एडमिट किया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने कहा कि महिला का ऑपरेशन करना पड़ेगा. इस बाबत एहतियातन कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई. रिपोर्ट आने के बाद उसका ऑपरेशन करने की बजाए डॉक्टर्स, स्टाफ उसको दर्द में तड़पता छोड़ भाग गए. कोई भी उसको सुनने और देखने को तैयार नहीं था.

देखें पूरी खबरें

भाग गए डॉक्टर्स और स्टाफ

घबराए परिजन ने सिविल सर्जन डॉ एके पाठक को पूरे मामले की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई. सीएस ने भी उन डॉक्टरों को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने उन्हें प्रोटोकॉल के बारे में बताते हुए PPE किट पहनकर सर्जरी करने को कहा फिर भी डॉक्टर्स सर्जरी को राजी नहीं हुए. जिसके बाद सीएस ने उक्त महिला को रांची रिम्स भेज दिया, जहां महिला का प्रसव कराया गया.

ये भी पढ़ें-कारगिल विजय दिवस विशेष: रांची के शहीद नागेश्वर महतो की शहादत को सलाम, कर गए चोटी फतह

सीएस की सफाई

वहीं, इस मामले में सीएस डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद सभी चिकित्सक तैयार थे, लेकिन एनेस्थेटिक उपलब्ध नहीं होने के कारण डिलीवरी नहीं कराया जा सका. उन्होंने कहा कि कोई भी चिकित्सक और नर्स यहां से नहीं भागे थे. उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि सदर अस्पताल में एक ऑपरेशन थिएटर होने के कारण पॉजिटिव केस को ऑपरेट किया जाता तो उसे दूसरे दिन सील किया जा सकता था.

ये भी पढ़ें-बाढ़ की ऐसी भयावह तस्वीर, बिहार में जिंदगी से जद्दोजहद

स्वास्थ्य सेवा पर सवाल
बहरहाल, सीएस का दवा जो भी हो, लेकिन जिस तरह से एक प्रसव पीड़ा में तड़पती महिला को रांची रिम्स भेजने को स्वास्थ्य विभाग मजबूर हो गया. ऐसे में स्वास्थ्य सेवा पर जरूर सवाल खड़ा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details