झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कीर्ति आजाद जिस तरह मैच में शून्‍य पर होते थे उसी तरह धनबाद में भी होंगे आउट: BJP - State of Himachal Pradesh Deepak Prakash

चंदनकियारी पहुंचे बीजेपी प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि देश में मोदी लहर चल रही है. राज्य की 14 सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी

By

Published : May 11, 2019, 12:48 PM IST

चंदनकियारी/बोकारो: शहर के बीजेपी कार्यालय में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश चंदनकियारी पहुंचे. जहां उनहोंने मंत्री अमर कुमार बाउरी से मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में मोदी की लहर चल रही है. इसलिए पूरे देश की जनता चाहती है कि एक बार फिर मोदी सरकार बने.

दीपकप्रकाश, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी

प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि जहां तक मोदी के नेतृत्व का सवाल है, तो उनके आगे विपक्ष के नेता बौने साबित हो रहे हैं. इसलिए पूरे देश की जनता चाहती है कि एक बार फिर मोदी सरकार बने.

धनबाद लोकसभा सीट के बारे में बात करते हुए महामंत्री ने कहा कि कीर्ति झा आजाद जिस तरह क्रिकेट मैच में शून्‍य पर कई बार आउट होते रहे. उसी प्रकार धनबाद की जनता उन्‍हें शून्‍य पर रनआउट करेगी. उन्‍होंने राज्‍य की 14 सीट एनडीए गठबंधन को मिलने की बात कही. उन्होंने कहा जहां तक यूपीए गठबंधन का सवाल है तो वो लोग आपस में ही एक नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details